Railway Group D (रेलवे ग्रुप डी ) 2019 Vacancy

Railway recruitment board ने  Railway Group D रेलवे ग्रुप डी 2019 के लिए आधिकारिक नौकरियों का एलन कर दिया है| Railway Group D में अनेक पदों के लिए कुल 56504 जगह की घोषणा की गयी है | RRC रेलवे ग्रुप डी 2019 के आवेदन को केवल ऑनलाइन मध्यन से स्वीकारा  जाएगा |  उम्मीदवारों की आयु 18 से 33 वर्ष रखी गयी है जिसमे नियमानुसार छूट का भी प्रावधान किया गया है | Railway Group D में उमीदवारों को 500 रुपये का शुल्क तथा SC/ST उम्मीदवारों को 250 रुपये शुल्क देना निर्धारित किया गया है |
Railway Group D 2019 Vacancy Online



Railway Group D (रेलवे ग्रुप डी )चयन प्रक्रिया:  

RRC Railway Group D (ग्रुप डी) भर्ती 2019 में उम्मीदवारों को सिर्फ एक ही कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट की परीक्षा को पास करना होगा उसके बाद जो उम्मीदवार आरआरसी Railway Group D(ग्रुप डी) की सीबीटी परीक्षा पास करेंगे उन उम्मीदवारों को PET Exam(पीईटी) अर्थात फिजिकल एलिगिबिलिटी परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जायेगा।
Railway Group D 2019 Vacancy Online

Railway Group D (रेलवे ग्रुप डी ) शुल्क :

Railway Group D (रेलवे ग्रुप डी ) में जनरल और पिछड़े वर्ग का शुल्क 500 रुपये और SC/ST वर्ग के लिए 250 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है| शुल्क बैंक और पोस्ट ऑफिस  दोनों माध्यमों से जमा कराया जा सकता है|

Railway Group D (रेलवे ग्रुप डी ) मंडल :

रेलवे ग्रुप डी 2019 सीबीटी परीक्षा अहमदाबाद, अजमेर, इलाहाबाद, बैंगलोर, भोपाल, भुवनेश्वर, बिलासपुर, चेन्नई, गोरखपुर, कोलकाता, मुंबई, पटना, रांची, सिकंदराबाद, गुवाहाटी, त्रिवंतपुरम रेलवे मंडलों ने आयोजित की जा सकती है |

Railway Group D (रेलवे ग्रुप डी )के पद :

पदों को निम्न सूचि में दर्शाया गया है उमीदवार अपने अनुसार पोस्ट को चुन सकते हैं-
Railway Group D 2019 Vacancy Online

Sl. No.
Designation
Total Vacancy
1.
ASSISTANT POINTSMAN
14870
2.
ASSISTANT BRIDGE
913
3.
TRACK MAINTAINER GRADE IV
40721


TOTAL
56504

Railway Group D (रेलवे ग्रुप डी ) का परीक्षा पैटर्न :

सभी छात्रों की कंप्यूटर आधारित परीक्षा कुल 100 अंको की होगी । इस परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे जिसे कुल 90 मिनट में हल करना होगा।

उम्मीदवार से आरआरसी ग्रुप डी सीबीटी परीक्षा मैथमेटिक्स, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल साइंस और जनरल अवेयरनेस करंट अफेयर्स विषय पर आयोजित की जाएगी। कंप्यूटर आधारित परीक्षा में सारे प्रश्न मल्टीप्ल चॉइस होंगे |

Railway Group D (रेलवे ग्रुप डी ) SYLLABUS :

गणित– संख्या प्रणाली, बोडमास, दशमलव, भिन्न, ल.स., म.स. , अनुपात, प्रतिशत, समय और कार्य, समय और दूरी, सरल और मिश्रित ब्याज, लाभ और हानि, बीजगणित, ज्यामिति और त्रिकोणमिति, प्राथमिक सांख्यिकी, स्क्वायर रूट,  ट्रेन आधारीत प्रश्न आदि।

तर्क संगत – एनालोजीज़, वर्णानुक्रमिक और संख्या श्रृंखला, कोडिंग और डिकोडिंग, आयु की गणना, कैलेंडर और घड़ी, गणितीय संचालन, रिश्ते, सिलेगिजम, जुंबलिंग, वेन आरेख, डाटा इंटरप्रिटेशन और दक्षता, निष्कर्ष और निर्णय लेने, समानताएं और अंतर, विश्लेषणात्मक तर्क, वर्गीकरण, निर्देश, वक्तव्य – तर्क और आकलन आदि ।

सामान्य विज्ञान – इसके तहत पाठ्यक्रम 10 वीं कक्षा के स्तर के भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीवन विज्ञान को कवर करेगा।

सामान्य जागरूकता – विज्ञान और प्रौद्योगिकी, खेल, संस्कृति, व्यक्तित्व, अर्थशास्त्र, राजनीति और महत्व के अन्य विषयों में वर्तमान मामलों पर ।

शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) :

जो उम्मीदवार कंप्यूटर आधारित परीक्षा पास करेंगे। उम्मीदवारों को पीईटी परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जायेगा। यह परीक्षा में पुरुष और महिला दोनों वर्गों के लिए होगी | 

पुरुष उम्मीदवार:
  • उम्मीदवारों को एक बार में 35 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में कवर करनी होगी।
  • 4 मिनट 15 सेकेंड में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।

महिला उम्मीदवार:
  • उम्मीदवारों को एक बार में 20 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में कवर करनी होगी।
  • 5 मिनट 40 सेकेंड में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी
    Railway Group D 2019 Vacancy Online

आप लोग नीचे दी हुई लिनक्स को खोलकर पढ़िए और उसके बाद ही अपना फॉर्म ऑनलाइन भरिये धन्यवाद !


Some Useful Important Links
Apply Online (Registration)
OTP Activation
Login to Complete Form
Modify / Edit Form
Download Notification
Official Website