D.El.Ed. 2019: Fees, Syllabus, Seats and Salary, jobs:
D.El.Ed 2 साल का एक डिप्लोमा कोर्स होता है जो प्राथमिक स्तर के विद्यालयों के लिए
गुणवत्ता वाले शिक्षकों को तैयार करने के लिए चलाया जाता है| D.El.Ed सेमेस्टर पद्धति पर आधारित है इसमें 4 सेमेस्टर होते हैं|
अगर हम डीएलएड प्रशिक्षण पाने के लिए योग्यता की बात करें तो इसके लिए 10+2 इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष की परीक्षा को 50% अंकों के साथ पास करना अनिवार्य होता है|
2019 तक D.El.Ed में प्रवेश लेने के लिए 10+2+3 साल का criteria अपनाया जाता था इसका
मतलब है कि 10+2 के बाद 3 साल की डिग्री होना आवश्यक होता है |
डीएलएड में एडमिशन लेने के लिए प्रत्येक राज्य अपने अलग-अलग
परीक्षाओं और मेरिट के आधार पर प्रवेश प्रारंभ करता है| कुछ राज्य D.El.Ed में प्रवेश के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया को अपनाते हैं जबकि बहुत से
राज्य ऐसे हैं जो सिर्फ मेरी ड्रेस पर ही डीएलएड में एडमिशन लेते हैं|
NIOS मैं भी D.El.Ed का कोर्स चल रहा है जिसके मान्यता समान ही रखी गई है|
D.El.Ed में प्रशिक्षकों को विशेष रूप से तैयार किया जाता है जिसके अंतर्गत
इन्हें दो प्रकार की शिक्षा
प्रणाली से अवगत कराया जाता है| पहले भाग में इन्हें विषय का ही ज्ञान कराया जाता है|
जबकि दूसरे भाग में इन्हें बाल विकास और
शिक्षण अधिगम जैसे विषयों का ज्ञान कराया जाता है जिसमें बच्चों के उज्जवल भविष्य
के लिए बातें बताई जाती है|
बच्चों को कैसे पढ़ाया जाए? बच्चों को कैसे समझाया जाए? प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को कैसे अनुशासन में रखा जाए? बच्चों के लिए कौन से
शिक्षण विधियां आवश्यक है? बच्चों को सीखने में
कहां परेशानी आ रही है? इन सभी बातों को बाल विकास
और शिक्षण अधिगम जैसे अन्य विषयों के अंतर्गत प्रशिक्षुओं को सिखाया जाता है|
डीएलएड की फीस 5000
से 50000 तक निर्धारित की गई है जिसमें बुक और
अन्य खर्च शामिल नहीं किए गए हैं यह सिर्फ कोर्स की फीस है अन्य खर्च अलग से होते
है|
डीएलएड क्या है?(What is D.E l.Ed ?)
डीएलएड एक शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स है जिसमें
शिक्षक को विभिन्न प्रकार की ज्ञान की बातें, शिक्षण कौशल, शिक्षण विधियां, शिक्षण सूत्र, विषय वस्तु, बालकों में होने वाली
परेशानियां, बालकों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में उत्पन्न ने विभिन्न प्रकार की
परेशानियों को सुलझाना, बालकों को उचित मार्गदर्शन देना, बालकों का मानसिक नैतिक चारित्रिक
व्यक्तिगत विकास करना आदि चीजों का बोध कराया जाता है|
डी एल एड के लिए प्रत्येक राज्य अपनी अलग किताबों को चलाता है जो उसके
राज्य के बच्चों को ध्यान में रखकर प्रयोग में लाई जाती है| इस कोर्स का मुख्य उद्देश प्राइमरी स्तर के बालकों को तैयार करना होता है
जिससे वे अपने आने वाले जीवन में सफलता प्राप्त कर सकें|
डीएलएड के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?( D.El.Ed Eligibility)


प्रत्येक राज्य में डीएलएड के लिए
अलग-अलग योग्यताएं रखी गई है लेकिन इसके लिए जो प्राथमिक योग्यता होनी चाहिए वह
निम्न है-
- 10+2 या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए
- 12वीं के बाद 3 या 4 साल का डिग्री कोर्स होना चाहिए
- उपरोक्त दोनों में 50% अंक लाना अनिवार्य होता है|
डीएलएड हेतु प्रवेश प्रक्रिया क्या है? (D.El.Ed Admission Process)
सरकारी प्रशिक्षण केंद्रों की बात की
जाए तो डीएलएड के लिए सभी सरकारी शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान मेरिट के आधार पर
डीएलएड में प्रवेश देते हैं| मेरिट का आधार छात्र द्वारा प्राप्त किए गए दसवीं, 12वीं, और ग्रेजुएशन तीनों के अंकों को
रखा जाता है| जिन छात्रों के नंबर अधिक होते हैं वहां से प्रवेश देना शुरू किया
जाता है और उसके बाद धीरे-धीरे कम अंक वाले छात्रों को भी प्रवेश दिया जाता है|
- कुछ अन्य प्राइवेट संस्थान 10+2 और इंटरव्यू प्रक्रिया को अपनाते हैं|
एनआईओएस डीएलएड क्या है(NIOS D.el.ed)?
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग
द्वारा भी डीएलएड कोर्स को संचालित किया जाता है| इसमें प्रशिक्षु को रोज विद्यालय जाकर प्रशिक्षण लेने की आवश्यकता
नहीं होती यह एक ओपन स्कूलिंग का माध्यम है जिसमें प्रशिक्षु को घर बैठे ही
प्रशिक्षण कोर्स प्रदान कराया जाता है| इस कोर्स की मान्यता भी समान ही होती है| इस कोर्स के समय अवधि 2 वर्ष की होती है|
एनआईओएस डीएलएड फीस कितनी लगती है? (NIOS D.El.Ed Fee)
एनआईओएस डीएलएड के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? (Eligibility for NIOS D.El.Ed)
एनआईओएस डीएलएड में भी प्रशिक्षु को कम से कम 50% अंक अपने परीक्षा में
पास करने होते हैं(10+2 या समकक्ष)|
एनआईओएस डीएलएड का एक्जाम पेटर्न क्या है? (NIOS D.El.Ed Exam)
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग कई
बार एग्जाम कंडक्ट कराता है| प्रशिक्षु को NIOS की ऑफिशियल वेबसाइट
पर visit करके अपने एग्जाम की डेट को चेक करते रहना पड़ता है|
एनआईओएस डीएलएड ऐडमिशन प्रोसेस क्या है? (NIOS D.El.Ed Admission Process)
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग
डीएलएड में प्रवेश के लिए प्रत्येक वर्ष अगस्त के महीने में एप्लीकेशन फॉर्म
निकालता है जिसकी अंतिम तिथि लगभग 1 महीने की होती है अर्थात सितंबर तक| जो भी प्रशिक्षु
एडमिशन लेना चाहते हैं वैब्रिकेशन फॉर्म भरकर एनआईओएस की वेबसाइट पर जमा कर देते
हैं और अपनी काउंसलिंग कर आते हैं और उसके बाद अपनी फीस सबमिट कर देते हैं|
डीएलएड जॉब्स(D.El.Ed Jobs)?
D.El.Ed कोर्स को पूरा करने के बाद प्रशिक्षु शिक्षक के लाने लगता है| अब आप किसी भी संस्था
में पढ़ाने योग्य हो जाते हैं और अपने मन मुताबिक जॉब कर सकते हैं| डीएलएड के बाद कुछ
क्षेत्र जहां आपको जॉब आसानी से मिल सकती है वो नीचे दिए गए हैं-
- गवर्नमेंट स्कूल
- प्राइवेट स्कूल
- नर्सरी
- डे केयर स्कूल
- प्राइवेट ट्यूशन क्लासेस
डीएलएड कोर्स को करने के बाद आप खुद का भी डे केयर सेंटर और नर्सरी
स्कूल खोल सकते हैं, ट्यूशन सेंटर खोल सकते हैं, कोचिंग क्लासेस खोल सकते हैं, स्टूडेंट काउंसलर बन
सकते हैं|
2 Comments
Wonderful post about central govt jobs I simply stumbled upon your weblog and wanted to mention that I have truly loved surfing around your blog posts.
ReplyDeleteBest BCA Colleges in Dehradun, Welcome to the Top BCA Colleges in Dehradun, Uttarakhand 2016, Best ranking BCA Colleges, Institutes and Courses in Dehradun section, Ranked No-1 in Dehradun BCA colleges.
ReplyDeleteTula's Institute Best Private BCA College in Dehradun
-------------------------------------------------------------
Tula's Institute is one of the Best MCA Colleges in Dehradun, Uttarakhand, India that provides valuable educational practices to its students with the help of experienced faculty. Top PRIVATE MCA College in Dehradun, Uttarakhand.
Tula's Institute Best Private MCA College in Dehradun